Breaking News

अंबिकापुर@सडक¸ पर भारी वाहन खड़ा करने वाले 13 चालकों पर की गई कार्रवाई

Share


अंबिकापुर,01 मई 2024 (घटती-घटना)। सडक¸ पर भारी वाहन खड़ा करने वाले चालकों पर अभियान चलाकर थाना गांधीनगर, कोतवाली, मणिपुर व उदयपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। 24 घंटे के अंदर चारो थाना अंतर्गत 13 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना कोतवाली अंतर्गत रिंग रोड महामाया पेट्रोल पम्प के पास सडक¸ पर भारी वाहन खड़ा किए जाने के कामले में चालक दीपक,रिंग रोड महामाया पेट्रोल पम्प के पास खड़े भारी वाहन के मामले में चालक रत्नेश मौर्य के खिलाफ धारा धारा 283 के तहत कार्रवाई की गई है। थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा रिंग रोड नमनाकला कार्मेल स्कूल के पास खड़े भारी वाहन के सम्बन्ध में आरोपी बबलू अंसारी दूसरे मामले में रविशंकर के विरूद्ध धारा 283 के तहत अपराध दर्ज आरोपी वाहन चालक एवं वाहन का पता तलाश की जा रही है। इसी प्रकारण थाना मणिपुर पुलिस द्वारा गहिरा गुरु आश्रम के पास रिंग रोड में खड़े भारी वाहन के चालक विनय कुमार यादव व दूसरे मामले में दिनेश यादव तीसरे प्रकरण में वाहन चालक सैयद मोहम्मद,चौथे प्रकरण में वासुदेवन के खिलाफ धारा 283 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं उदयपुर पुलिस द्वारा रामगढ़ ढाबा बिशुनपुर एनएच खड़े भारी वाहन के चालक संतोष सिंह दूसरे प्रकरण में राकेश पासवान, तीसरे प्रकरण में तारकेश्वर महतो, चौथे प्रकरण में अवध पासवान के खिलाफ धारा 283 के तहत अपराध दर्ज कर सडक¸ पर खड़े भारी वाहन को जत किया गया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply