अम्बिकापुर, 01 मई 2024 (घटती-घटना)। कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को जिला कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हम लोगों ने अपने घोषणापत्र में रोजगार, युवा, किसान, महिला के लिए घोषणाएं की है। पायलट ने कहा कि भाजपा जब उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर सकती हैं तो गरीब माता-बहनों के खाते में साल में एक लाख रुपये क्यों नहीं आ सकता है। कांग्रेस ने इसकी गारंटी दी है।
लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण के हुए वोटिंग के बाद भाजपा चार सौ पार के नारे को भूल चुकी है। भाजपा बैकफुट पर आ गई है। हार सामने देख मोदी और उनकी पार्टी के नेता अराजक और झूठे भाषण दे रहे है। कांग्रेस शुरू से रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा पर बात कर रही है। जबकि भाजपा मंगलसूत्र , मंदिर, मस्जिद और मुस्लिम पर बात कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर सकती हैं तो गरीब माता-बहनों के खाते में साल में एक लाख रुपये क्यों नहीं आ सकता है। कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों मजदूरों पर केंद्रित कर अपनी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि दस साल सरकार में रहने के बाद भी भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। लोकतंत्र को बचाने के लिए लोग खुलकर वोटिंग कर रहे हैं। किसान आज भी जमाखोरी व कालाबाजारी से जुझ रहे हैं। कांग्रेस नेता द्वारा नामांकन वापस लेने व भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा 400 पार का दावा कर रही है और इतने मजबूत हे तो कांग्रेस नेताओं को बुलाकर टिकर क्यों दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को धमकी व प्रलोभन देकर नामांकन वापस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया है। बहुत कम लोग होते हैं तो दबाव व धमकी का सामाना कर पाते हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …