नई दिल्ली@लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार का खजाना भरा

Share


अप्रैल में रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ जीएसटी कलेक्शन
नई दिल्ली,01 मई 2024 (ए)। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में अब तक का सबसे ज्यादा 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा है। बीते महीने ग्रॉस रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर शानदार 12.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
लोकसभा चुनावों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए बड़ी गुड न्यूज आई है। सरकार ने अप्रैल 2024 के लिए जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं और ये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। नए वित्त वर्ष में देश ने जीएसटी कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है। जीएसटी शुरू होने के बाद पहली बार कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक,जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में अब तक का सबसे ज्यादा 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा है।
पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली जीएसटी कलेक्शन में बीते अप्रैल महीने ग्रॉस रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर शानदार 12.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.। इसके अलावा नेट रेवेन्यू (रिफंड के बाद) 1.92
लाख करोड़ रुपये रहा है और इसमें साल-दर साल 17.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2024 के हुए कुल जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 43,846 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 53,538 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 99,623 करोड़ रुपये और सेस 13,260 करोड़ रुपये शामिल है।
अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन से पहले मार्च में भी सरकारी खजाना जीएसटी से भरा था। मार्च 2024 में मासिक आधार पर 1.78 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था। वहीं बात करें अब से पहले तक के सबसे बड़े जीएसटी कलेक्शन के बारे में तो ये भी बीते साल अप्रैल 2023 में दर्ज किया गया था, तब जीएसटी से सरकारी खजाने में 1.87 लाख करोड़ रुपये पहुंचे थे।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply