कुसमी,@बस अब से कुछ ही दिन इंतजार के बाद होगा लोकसभा चुनाव के लिये मतदान

Share


कुसमी,30 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति दल अपना अपना प्रयास कर रहे हैं की जनता उन्हें वोट दे तरह-तरह के वादे भी राजनीति दल कर रहे है और अब तो धीरे-धीरे मतदान करने का दिन भी निकट आ रहा है, इस बार के लोकसभा चुनाव में सामरी विधानसभा में कितने मतदान केंद्र बने और कितने मतदाता है यह जान लीजिए,गौरतलब है कि अब से कुछ माह पहले ही विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ है,विधानसभा चुनाव के दौरान सामरी विधानसभा से करीब 218265 मतदाता सामरी विधानसभा में थे जो लोकसभा चुनाव के लिय मतदाताओं की संख्या करीब 220541 हो गई है ,करीब 2276 मतदाता बढ़े है इस बार के चुनाव में,तो वही करीब 265 मतदान केंद्र बनाया गया है सामरी विधानसभा में,सरगुजा संसदीय सीट के लिय सामरी विधानसभा में 7 मई के दिन मतदान होना तय किया गया है,लोकसभा चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करें इसे लेकर प्रशासन द्वारा जागरूक भी मतदाताओं को किया जा रहा है, वही मतदान के समय कुछ मतदाताओं को मतदान करने में दिक्कत उठानी पड़ती है क्योंकि वह लाइन में ज्यादा देर तक खड़े नहीं हो सकते ऐसे मतदाताओ में ,किसी तरह की रोग से ग्रस्त मतदाता, छोटे बच्चो की माताएं,व्रत रखने वाले मतदाता शामिल है ,जिन्हे प्रशासन को सुविधा देनी चाहिए,जैसे ही ऐसे मतदाता मतदान केंद्र में पहुंचे तो उन्हे जल्द से जल्द मतदान करने की सुविधा देनी चाहिए ,हालाकि प्रशासन के द्वारा ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे हि मतदान करने की सुविधा दी जाने लगी है जिससे की बुजुर्ग मतदाता भी अब अपना मतदान आसानी से कर सकते है,लेकिन आज के समय में कई लोग तरह तरह की बीमारी से ग्रसित है जिन्हे सुविधा मिले तो ऐसे मतदाता मतदान करने में रुचि लेंगे,जिससे की मतदान का प्रतिशत बढ़े,वही मतदान के समय में इस तरह की समस्या सामने आती हैं,लेकिन आपको यह भी बता दे की जिन मतदान केंद्रों में समझदार अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगी होती वे ऐसे मतदाताओं की समस्या को समझते है और उन्हें जल्द मतदान करने में सहायता करते भी हैं,बहरहाल सामरी विधानसभा के मतदाताओं से भी आशा करते हैं की मतदाता मतदान के दिन अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करने मतदान केंद्रों तक पहुंचे और अपने देश की सरकार , सांसद चुनने में अपना बहुमूल्य मत देकर अपना विशेष योगदान दे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply