अम्बिकापुर,30 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोार महाविद्यालय अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत अजीरमा में लोकसभा निर्वाचन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं ने संस्था के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला के मार्गदर्शन में पंचायत भवन के पास नारा लेखन का कार्य करते हुए लोगों को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई प्रोफेसर शशि कला सनमानी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली एवं नुक्कड़ नाटक के पश्चात मतदान दिवस 7 मई को मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …