अंबिकापुर@खरीदने के बहाने आईफोन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने मणिपुर से किया गिरफ्तार,पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

Share

अंबिकापुर,30 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर खरीदने के बहाने मोबाइल आईफोन लूटने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार देव गुप्ता ने कुछ दिन पूर्व अपना मोबाइल आईफोन 15 बिक्री के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। विज्ञान देखकर एक अज्ञात व्यक्ति उक्त मोबाइल को खरीने के लिए देव गुप्ता से बात की। वह खरीदने से पहले अपने पिता को दिखाने की बात कहकर देव से मोबाइल मांगकर ले गया इसके बाद वह फरार हो गया था। देव गुप्ता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी भीम राय उम्र 29 वर्ष निवासी सपही थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार निवासी को मणीपुर इम्फाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मणिपुर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के कजे से प्रार्थी का आईफोन सहित 10 नग आईफोन, एक नग डीएसएलआर कैमरा व 40 हजार रुपए नकदी जत किया है। आरोपी उार प्रदेश, महाराष्ट्र, झार खण्ड, बिहार, छाीसगढ़ में घटना करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को एसपी द्वारा सम्मानित किया गया है। मामले में पुलिस कर्मियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ 12 लाख का मशरूका जत किया गया है। इस सराहनिय कार्य के लिए एसपी ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। एसपी द्वारा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मंटु गुप्ता, अनुज जायसवाल, सुशांत यादव कों प्रशस्त्री पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply