रायपुर@आज ट्रांसफर की जाएगी महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त

Share


रायपुर,30 अप्रैल 2024 (ए)।
प्रदेश भर की महतारियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐलान किया हैं कि आज यानी एक मई को ही प्रदेश भर की करीब सत्तर लाख महिलाओं के बैंक खातों में महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। बता दें कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई।
महतारी वंदना योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं के लिए वरदान साबित होने वाली है क्योंकि इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को सालाना ₹12000 यानी हर महीने ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply