कोरिया,@भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया और उनकी गिनती की टीम लोकसभा प्रत्याशी के लिए जिले में बन रही नुकसानदायक

Share

कुछ अन्य भाजपा नेता भी लोकसभा प्रत्याशी की जीत से ज्यादा स्थानीय विधायक की छवि धूमिल हो इस फिराक में

रवि सिंह –
कोरिया,29 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में भाजपा लोकसभा चुनाव में पिछड़ती नजर आ रही है और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भाजपा जिलाध्यक्ष और उनकी गिनती की टीम पूरी जिम्मेदारी चुनाव की खुद उठाना चाहती है। जिलाध्यक्ष सहित उनकी टीम से जो गिने चुने लोगों की टीम है से जिले के प्रत्येक भाजपाई नाराज चल रहे हैं और बताया जा रहा है की इसका असर लोकसभा चुनाव पर पड़ना तय है। भाजपा के ही लोगों की माने तो उनका कहना है की आजतक जिले का भाजपा नेतृत्व ऐसा कभी नहीं रहा। भाजपाइयों का कहना है की इसके पूर्व भी कई जिलाध्यक्ष जिले में नेतृत्व कर चुके हैं जिसमे वर्तमान कोरिया जिले से भी नेतृत्व का मौका कुछ लोगों को मिला था जिन्होंने बखूबी जिला संगठन को मजबूत किया और संगठन को सीमित करके नहीं रखा।
बताया जा रहा है की वर्तमान में जिलाध्यक्ष और उनके एक दो खास सिपहसलार जो केवल बड़े नेताओं के आगमन पर आगे पीछे उन्हे घेरे रखने का काम करते हैं के अलावा संगठन में किसी की पूछपरख नहीं है। बताया यह भी जा रहा है की जिलाध्यक्ष और उनकी गिनीचुनी टीम लोकसभा चुनाव में भी वही काम कर रही है जिसका खामियाजा लोकसभा प्रत्याशी को भुगतना पड़ सकता है क्योंकि कार्यविभाजन को लेकर जिलाध्यक्ष बिल्कुल तैयार नहीं हैं और न ही वह टीम भावना से ही काम करना चाहते हैं वह और उनकी दो तीन लोगों की टीम एकला चलो के रास्ते अग्रसर है। जिसका नुकसान प्रत्याशी को होना तय है। वैसे कोरबा लोकसभा में भी मोदी लहर का असर देखा जा रहा है लेकिन उस लहर को भी भाजपा जिलाध्यक्ष का नेतृत्व नहीं भुना पा रहा है जो देखने को मिल रहा है वहीं अन्य संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी निराश हैं क्योंकि उन्हे कोई जिम्मा नहीं दिया जा रहा है और पूरी जीत का सेहरा जिलाध्यक्ष और उनकी दो तीन लोगों की टीम को मिले यह उनकी मंशा है। जिले में जिलाध्यक्ष और उनकी गिनती की टीम में शामिल लोग वरिष्ठ को न सम्मान दे पा रहे हैं न बेहतर जिम्मेदारी न आम कार्यकर्ताओं को वह तवज्जो दे रहे हैं। वह किसी की राय भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। कुल मिलाकर वह अपनी ही मनमानी चला रहे हैं और पूरा श्रेय चुनाव का अकेले लेना चाहते हैं। वैसे भाजपा कोरिया में जिलाध्यक्ष और उनकी टीम के आलावा भी एक टीम है जो अब सामने आई है जिसका भी काम अन्य को कम असरकारी साबित कर श्रेय लेने का है।
लोकसभा प्रत्याशी को सभी जिम्मेदार दिग्भ्रमित ही कर रहे हैं जिस पर
भी विश्वास कर पा रही हैं वह उनके विश्वास पर खरा नहीं उतर रहा…

बताया जा रहा है लोकसभा प्रत्याशी को सभी जिम्मेदार दिग्भ्रमित ही कर रहे हैं और वह जिसपर भी विश्वास कर पा रही हैं वह उनके विश्वास पर खरा नहीं उतर रहा है। वैसे जिस तरह प्रदेश में भाजपा की सरकार है और देश में प्रदेश मोदी लहर है उसको देखते हुए लोकसभा प्रत्याशी को चुनाव में कोई परेशानी होनी नहीं चाहिए थी और न ही उन्हे ज्यादा मेहनत की जरूरत थी लेकिन कोरिया जिले के कुछ नेताओं जिसमे जिलाध्यक्ष उनकी टीम वहीं एक अन्य टीम शामिल है जो उनकी मुस्किल बढ़ा रही है। वैसे आम कार्यकर्ताओं और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की बात माने तो उनका कहना है की वह पूरी मेहनत कर रहे हैं और प्रत्याशी की जीत वह सुनिश्चित जरूर करेंगे लेकिन उन्हे लोकसभा प्रत्याशी से केवल यही अपेक्षा होगी की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को जाए आम जो बिना संसाधन साथ ही निस्वार्थ भाव से उनके लिए मेहनत कर रहे हैं मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। देखा जाए तो कोरिया जिले में संगठन में बड़े बदलाव की जरूरत है वहीं ऐसे व्यक्ति को नेतृत्व प्रदान करने की जरूरत है जो हर कार्यकर्ता का सम्मान करना जानता हो जो एकला चलने वाला न हो।
कोरिया जिले में भाजपा की स्थिति छोटा जिला होने के बावजूद बेहद चिंताजनक
लोकसभा प्रत्याशी कोरिया जिले के मामले में यह जान चुकी है की यहां संगठन बिखरा हुआ है नेतृत्व बंटा हुआ है वहीं संसाधन लेने वाले दिलाने वाले अपना ही स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं वह या तो किसी को पार्टी में ही नीचा साबित करना चाह रहे हैं या फिर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं जबकि आम कार्यकर्ता बिना स्वार्थ और संसाधन पार्टी और प्रत्याशी की जीत के लिए काम कर रहा है। कोरिया जिले में भाजपा की स्थिति छोटा जिला होने के बावजूद बेहद चिंताजनक समझ में आ रही है जहां सााधारी दल होने के नाते जिले में सगंठन मजबूत होना था वहीं देखा जा रहा है की संगठन एकला चलो के रास्ते अग्रसर है वहीं जो और बड़े नेता खुद को पार्टी का मानते हैं जो दावेदारी भी करते हैं विधानसभा चुनाव में वह भी इस बार केवल एक दूसरे पर ठीकरा ही फोड़ते नजर आ रहे हैं कुल मिलाकर प्रत्याशी कोरिया जिले में बड़े चेहरों के पीछे असल भाजपाइयों से अनभिज्ञ रह जा रही हैं और जिसका नुकसान भी उन्हे हो सकता है क्योंकि कोरिया जिले में भाजपा का प्रदर्शन जहां जिलाध्यक्ष के कार्यप्रणाली से खराब होना तय नजर आ रहा है वहीं कुछ अन्य नेता ऐसा चाहते भी हैं जिससे आने वाले समय में विधायक की भी इस मामले में छवि धूमिल हो और फिर उन्हे नेतृत्व मौका देकर आगे करे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply