बलरामपुर,@पुलिस प्रेक्षक ने बलरामपुर अंतर्गत मतदान केंद्रों में सुविधाओं का लिया जायजा

Share


  • बलरामपुर,28 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)।सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसीन (आईपीएस) ने बलरामपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र सामरी अंतर्गत मतदान केंद्र सिधमा एवं ककना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
    प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी के लिए कराए गए दीवार लेखन, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप, शौचालय, पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करना निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर को निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने बरियों नाका का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि एसएसटी एवं एफएसटी टीम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुओं को जत करें, जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो। आयोग के दिशा-निर्देशों और आचार संहिता का उल्लंघन सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।
    समाचार क्रमांक/378/2024/फोटो क्रमांक 1 से 3

Share

Check Also

बलरामपुर,@धान घोटाले के 17 दोषियों को तीन-तीन साल कारावास की हुई सजा

Share बलरामपुर,08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले में 20 वर्ष पूर्व धान खरीदी में हुई गड़बड़ी …

Leave a Reply