नई दिल्ली@किसी भी मामले पर बीजेपी पर क्यों नहीं होती कार्रवाई?

Share


नई दिल्ली,28 अप्रैल 2024 (ए)।
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को अपने इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग में बदलाव करने को कहा है। चुनाव आयोग ने कहा कि सॉन्ग की लाइन ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे के साथ आक्रोशित भीड़ नजर आ रही है। इस भीड़ के हाथ में जेल की सलाखों के पीछे अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है। इस तरह के पिख्राइजेशन से न्यायपालिका की छवि खराब होती है। चुनाव आयोग के इस आदेश को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी को निशाने पर लिया है।


आम आदमी पार्टी सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तानाशाही का सबूत जनता के सामने रख दिया है। आप नेता ने कहा, अगर बीजेपी तानाशाही करती है, तो यह सही है। लेकिन अगर कोई इसके बारे में बात करता है, तो वह गलत है। इससे पता चलता है कि लोकतंत्र
खतरे में है. मैं चुनाव आयोग से बीजेपी के किए गए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करने की अपील करती हूं।


चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 और चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए कैंपेन सॉन्ग बदलने को कहा है।
चुनाव आयोग ने कहा कि आप कैंपेन सॉन्ग में जरूरी बदलाव करके उसे दोबारा सब्मिट करे. सॉन्ग को चेक करने के बाद ही उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
जेल के जवाब में वोट वाले लाइन को लेकर आपत्ति चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि जेल के जवाब में वोट वाली लाइन कई बार दोहराई गई है। ये केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 के तहत प्रोग्राम एंड एडवर्टाइजिंग कोड की ईसीआई गाइडलाइन और रूल 1(जी) का उल्लंघन करता है।ऐसा पहली बार है जब चुनाव आयोग ने किसी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग को बदलने का आदेश दिया है।


आतिशी कहती हैं…कैंपेन सॉन्ग में कहीं भी बीजेपी का जिक्र नहीं है. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है. इसमें तथ्यात्मक वीडियो और घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के किए गए आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं की है।


आम आदमी पार्टी के 2 मिनट के कैंपेन सॉन्ग को पार्टी विधायक दिलीप पांडे ने लिखा और गाया है. यह गाना गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया था.


आप लोकसभा चुनाव में सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया के बिना प्रचार कर रही है. दोनों नेता दिल्ली के शराब नीति केस में फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply