कोरबा,@शहर के मुख्य मार्ग पर बस के चपेट में आने से एक युवक की मौत

Share

कोरबा,26 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले में प्रशासन की ओर से लगातार प्रयासों के बाद भी नहीं थम रहा दुर्घटना का सिलसिला । शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे कोरबा नया बस स्टैंड से जसपुर के लिए निकली हनुमान ट्रेवल्स की बस ने शहर के घंटाघर चौक के पास एक 16 साल के युवक को ले लिया अपने चपेट में ,जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है के बस का चालक लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है । घटना सुबह के लगभग 11.30 बजे उस वक्त हुआ जब युवक अंकित पांडे उम्र 16 साल अटल आवास एम.पी नगर का रहने वाला है, अपने एक्टिवा स्कूटर से घंटाघर चौक के समीप रवि स्वीट्स के पास से जा रहा था तभी ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हुई है । वहां मौजूद लोगों ने बताया के बस चालक लापरवाहीपूर्वक तेज गति से बस को चलाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है । घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया । वहीं पूरी घटना की जानकारी मिलने के पर सिविल लाइन रामपुर थाना ने मौके में पहुंच कर बस को कजे में ले लिया है साथ ही बस के चालक की खोज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply