अंबिकापुर,26 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। एम्बुलेंस दुर्घटना के मामले में घायलों को रेस्क्यू कर आपातकालीन सुविधा प्रदान करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत कर पुलिस अधीक्षक ने इनका उत्साहवर्धन किया। आपातकालीन सेवा, डॉयल 112 के आरक्षक एवं वाहन चालक को उत्कृष्ट कार्य व सराहनीय सेवा प्रदान करने के लिए नगद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। द्वय ने सड़क दुर्घटना के पश्चात एम्बुलेंस मे फंसे घायलों को त्वरित चिकित्सीय सुविधा प्रदान कराने की पहल की थी।
सरगुजा पुलिस ’ऑपरेशन विश्वास’ के तहत जिले मंे आम नागरिकों को त्वरित आपातकालीन सहायता उपलध कराने के लिए डॉयल 112 का सुचारु रूप से संचालन कर रही है। आपातकालीन वाहन में ड्यूटी में तैनात पुलिस टीम को किसी भी मामले की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्रता से घटनास्थल पहुंचने और पीडि़तों को सहायता उपलध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम मंे बीते 17 जनवरी 2024 को अलसुबह तीन बजे कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित आपातकालीन वाहन डॉयल 112, शेर-01 को सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर चैक के पास सड़क दुर्घटना में कुछ लोग घायल हैं। सूचना पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम अंबिकापुर ने इसकी सूचना ड्यूटी में तैनात आरक्षक निर्मल खलखो एवं वाहन चालक संजय दास को दी। डॉयल 112 मंे कर्तव्यस्थ आरक्षक एवं चालक तत्काल घटनास्थल बिलासपुर चैक पहुंचे, यहां आने पर पता चला कि जिला अस्पताल अंबिकापुर से मरीज एवं उनके स्वजनों को ईलाज हेतु रायपुर ले जा रही एम्बुलेंस को ट्रक के चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे एम्बुलेंस सड़क किनारे पलट गई। क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस में मरीज व उसके स्वजन घायल अवस्था में फंसे हुए थे। आरक्षक निर्मल खलखो एवं चालक संजय दास दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और पीछे का गेट खोलकर मरीज व स्वजनों को सुरक्षित बाहर निकाले। पुलिस टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रवाना करके आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा उपलध कराया था। डॉयल 112 टीम के द्वारा घायलों को समय पर आपातकालीन सेवा प्रदान करने पर आरक्षक निर्मल खलखो एवं चालक संजय दास को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल ने नगद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने भविष्य में भी आम नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिया।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …