कोरबा@पुलिस कर्मी ने शराब के नशे में ड्राइविंग करते हुए कार को मारी जोरदार टक्कर, हुआ क्षतिग्रस्त

Share

राजा मुखर्जी –
कोरबा,25 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले में एक ओर जहां पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा लगातार सजग अभियान के तहत लोगों को ड्रिंक एंड ड्राइव करने से बचने को कह रही है वहीं कुछ पुलिस कर्मी हैं जो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे एवं उनके आदतों के चलते पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा जो अभियान लोगों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा उसे इन पुलिस कर्मियों के हरकतों से चलते पुलिस के कार्यों में प्रश्न चिन्ह लगने लगा है । ऐसा एक वाक्य बीती रात ट्रांसपोर्ट नगर चौक में सामने आया, जहां एक पुलिस कर्मी चंदन यादव ने नशे की हालत में कार चलाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास सुनील दास महंत नमक व्यक्ति के कार को मार दी जोरदार टक्कर । जिससे कार का सामने हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । इस घटना के घटते ही आस पास के लोगों ने पुलिस आरक्षक चंदन यादव को पकड़ा जिसपर पुलिस आरक्षक ने पुलिस का धौंस दिखाते हुए बहस करने लगा,पर जब आस पास के लोगों ने हादसे को लेकर हंगामा करने लगे तब आरक्षक ने अपनी गलती मानी । बताया जा रहा है के सुनील दास महंत चांपा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस कोरबा लौट रहा था,इसी बीच टीपी नगर चौक के पास पुलिस आरक्षक चंदन यादव ने सुनील की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी । जिस युवक की कार क्षतिग्रस्त हुई है वह चाहता है,कि उसकी कार की मरम्मत की जाए और आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो,क्योंकि अगर पुलिस ही अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करेंगे तो फिर क्या उम्मीद जनता से की जाएगी ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply