अंबिकापुर 31 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। वर्ष के अंतिम दिन और नए साल के आगमन पर सरगुजा जिले में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। इस विशेष अवसर पर सरगुजा पुलिस विशेष रूप से नजऱ बनाई हुई है। हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए सरगुजा पुलिस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां पुलिस ने सादगी पूर्वक जश्न मनाने की लोगों से अपील की है वहीं दूसरी ओर हुड़दंगियों को पुलिस द्वारा सख्त चेतावनी भी दी गई है।
अंतिम वर्ष की विदाई और नए वर्ष के आगमन को लेकर तरह-तरह के पार्टी और कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। वहीं सरगुज़ा पुलिस द्वारा आयोजित पार्टी की चर्चा खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर सरगुज़ा पुलिस के पार्टी का पोस्ट खूब वायरल भी हो रहा है। मगर इंसमे पुलिस ने ही लोगो को इस पार्टी में शामिल न होने की गुजारिश की है। दरअसल ये पार्टी उन हुड़दंगियों के लिए है जो शराब पीकर दूसरों को परेशान करते है। नए साल के आगमन पर सरगुज़ा पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती भीड़भाड़ वाले इलाकों में करने की व्यवस्था तो की ही है साथ ही धार्मिक व पर्यटन स्थलों में भी पर्यापत सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। सरगुजा पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, हुडदंग करने वालो को चेतावनी देने एक पोस्ट किया है। जिसमे ऐसे लोगो के लिए खास व्यवस्था होने की बात कही गई है जिसमे एफआईआर और हिरासत का पुरुस्कार भी रखा गया है। कार्यक्रम स्थल को पुलिस ने पास का थाना या चौकी को बताया हैं ऐसे में साफ है कि पुलिस ने लोगो को सादगी व सामान्य रूप से जश्न मनाने की चेतावनी दी है और किसी भी तरह के कानून हाथ में न लेने की सलाह भी। साथ ही नये साल के अवसर पर सरगुजा पुलिस ने जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
