कोरोना के साए में बीते 2021 को अलविदा कर वर्ष 2022 का स्वागत करने शहर से गांव तक चल रही कवायद
अंबिकापुर 31 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। आज हम सभी नए साल 2022 में प्रवेश कर चुके हैं। लोग नए साल पर जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। हालांकि कोविड के बढ़ते मामलों के बीच लोग नए साल के स्वागत में 31 दिसंबर से ही लगे हुए हैं। वहीं नए साल के पहले दिन भी यही स्थिति रहने वाली है। इधर 31 दिसंबर से ही शहर सहित पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मैनपाट में भी दूर-दराज से सैलानी नए साल पर घूमने आ रहे हैं। कोरोना के साए में बीते वर्ष 2021 को विदा कर वर्ष 2022 के स्वागत को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोग अपने-अपने तरीके से जश्न में डूबे हुए हैं। साल के आखिरी दिन पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं शहर में भी युवाओं ने केक काटकर व अन्य कार्यक्रमों के जरिए नए साल का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर ओमिक्रोन का खतरे को देखते हुए लोगों के बीच दहशत भी है। इसके बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। साल के आखिरी दिन जैसे-जैसे शाम ढलते ही लोगों का उत्साह बढ़ता ही गया। विशेषकर युवा नए साल के स्वागत में अपने ही धुन में नजर आए। साल के अंति दिन 31 दिसंबर के देर शाम से ही बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लोग अपने दोस्तों, परिचितों और परिजन को बधाई देकर शुभकामनाएं देते रहे। इसके लिए मैसेज, व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। शुभचिंतक ने एक दूसरे को बधाई देते रहे। रात 12 बजते ही लोगों ने जोरदार आतिशबाजी कर नए वर्ष 2022 का स्वागत किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद दिखी। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी हुड़दंगियों से निपटने पुलिस सक्रिय दिखी। जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही पिकनिक स्पॉट्स पर भी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। मैनपाट में नए साल के स्वागत का जश्न 25 दिसंबर से ही शुरू हो गया है। लोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने व घूमने आ रहे हैं। मैनपाट के टाइगर प्वांट, उल्टा पानी, जलजली, मेहता प्वाइंट, परपटिया सनसेट, बूढ़ानाग सहित अन्य स्थानों पर नए साल के पहले दिन भीड़ रहेगी। इसके अलावा सरगुजा संभाग के अमृतधारा, रकसगंडा, सारासोर, कुमेली घाट, घुनघुट्टा, कुंवरपुर डेम, तातापानी, चेंद्रा जलप्रपात सहित अन्य पिकनिक स्पॉट्स पर लोग पहुंच रहे हैं।
शनिवार को गार्डनों व मंदिरों में रहेगी भीड़
शनिवार को नए साल के पहले दिन गार्डनों के साथ ही मंदिरों में भीड़ रहेगी। लोग अपने दिन की शुरुआत देव दर्शन के साथ करेंगे। इससे शहर के महामाया मंदिर, देवी मंदिर, साईं मंदिर में लोग दर्शन करने पहुंचेंगे। हालांकि कोरोना काल के कारण मंदिर का पट अभी भी बंद है। लोग बाहर से ही देवी देवताओं का दर्शन कर नए साल की शुरूआत करेंगे। इसके बाद पार्टी और पिकनिक का दौर चलेगा। इससे गार्डन, पार्क, पिकनिक स्थल भीड़ रहेगी। लोग परिवार के साथ नए साल के पहले दिन को खास बनाने जश्न मनाएंगे।