- संवाददाता –
कोरबा,23 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ऑटो की भिड़ंत स्कूल बस से हो गई,गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे । बताया जा रहा है के मंगलवार सुबह कुसमुंडा कोरबा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ऑटो और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो में चालक सहित 4 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हे घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों के मदद से इलाज के लिए कोरबा अस्पताल ले जाया गया । यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब वैशाली नगर खमरिया मोड के पास कुसमुंडा से कोरबा की ओर जा रही ऑटो एवं ग्राम खहरिया से मुख्य रोड पर आ रही स्कूल बस के अचानक आ जाने से हुआ । बताया जा रहा के जिस जगह यह हादसा हुआ वहां एक ट्रक पहले से रोड पर खड़ी थी जिसके चलते दोनों के बीच टक्कर हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की मदद से घायलों को कोरबा अस्पताल ले जाया गया । क्योंकि इन दिनों स्कूल का अवकाश घोषित होने से बच्चे बस में नहीं थे जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया ।बताया जा रहा है के बस में ड्राइवर और खलासी थे जो किसी काम से बस लेकर कोरबा की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया । बता दें कि कुसमुंडा से कोरबा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग में आए दिन हादसा होते रहते हैं ,जिसका मुख्य कारण इस मार्ग में चलने वाली बड़े बड़े मालवाहक वाहन जो बगैर किसी नियम के मालवाहक वाहन को कहीं भी खड़े कर देते है, जिससे इस मार्ग में हमेशा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है । कई बार प्रशासन द्वारा इन मालवाहक वाहन के मालिकों एवं चालकों की बैठक लेकर समझाइश भी दिया गया पर इन मालवाहक वाहनों के चालकों द्वारा आए दिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कही भी अपने वाहन को खड़े कर दिया जाता है,जिसके चलते मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित होने के साथ साथ दुर्घटना की स्थिति भी बनी रहती है,जिससे राहगीरों में हमेशा जानमाल के नुकसान का भय के साथ साथ परेशानियों का सामना करना पड़ता है । प्रशासन को चाहिए कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इन बड़े बड़े मालवाहक वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करे ।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …