- संवाददाता –
लखनपुर,23 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर केनापारा में सोमवार की लगभग रात 3 बजे शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर बारातियों और गांव वालों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीण एकजुट होकर लाठी डंडे और पत्थर से बारातियों पर हमला कर दिया। जिससे कई बाराती घायल हो गए और किसी तरह अपनी जान बचाकर बाराती भाग निकले। दो बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बकना खुर्द से बारात लखनपुर के ग्राम गणेशपुर केनापारा आया। डीजे बजाने को लेकर ग्रामीणो और बारातियों में विवाद की स्थिति निर्मित विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीण एक जुट होकर बारातियों पर पत्थर और लाठी डंडे से हमला कर दिया।किसी तरह बाराती अपनी जान बचाकर कार में सवार होकर भाग निकले। हमले में कई बाराती घायल हो गए। दो बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका उपचार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद किसी तरह लड़का और लड़की पक्ष वालों के बीच समझौता हुआ और शादी हुई। बारातियों से मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …