नई दिल्ली@चुनाव में कम वोटिंग पर ईसी ने जताई चिंता

Share


नई दिल्ली,22 अप्रैल 2024 (ए)।
देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने का असर लोकसभा चुनाव में देखा जा रहा है। 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग हुई, भीषण गर्मी की वजह से कम वोटर्स बूथ तक पहुंचे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी गर्मी और लू चलने का पूर्वानुमान जताया है। कम वोटिंग पर चुनाव आयोग ने चिंता जाहिर की है। हीटवेव रिस्क को कम करने के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को मौसम विभाग के अधिकारियों समेत कई स्टैक होल्डर्स के साथ हाई लेवल मीटिंग की।
इस बैठक में मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ बैठक की अध्यक्षता की. अधिकतर राज्यों के सीईओ ने हीटवेव को लेकर इंतजामों को बेहतर करने का आश्वासन दिया है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. लिहाजा बेहतर व्यवस्था के लिए राज्य सरकारें भी कदम उठाएंगी. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।


मौसम विज्ञान के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने कहा, आईएमडी चुनाव आयोग के साथ लगातार संपर्क में है। मौसमी पूर्वानुमानों के साथ हम मासिक, सप्ताह-वार और रोजमर्रा के पूर्वानुमान कर रहे हैं. उन्हें हीटवेव और ह्यूमिडिटी के पूर्वानुमान दे रहे हैं. हम ईसी को उन स्थानों के बारे में इनपुट और पूर्वानुमान दे रहे हैं, जहां कई चरणों में चुनाव होने वाले हैं.।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply