अंबिकापुर,22 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान दो प्रत्याशियों ने अपनाा नाम वापस लिया है। वहीं शेष अब भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज व कांग्रेस से शशि सिंह सहित 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
लोकसभा का चुनाव 7 मई को होनी है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। कुल 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म की खरदी की थी। जिसमें 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। वहीं स्क्रूटनी के दौरान बसपा से प्रकाश किस्पोट्टा द्वारा प्रारूप ए व बी प्रस्तुत नहंी कर पाने के कारण निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद 12 लोग शेष बचे थे। वहीं 22 अपै्रल को नामवापसी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसमें हमर राज पार्टी के प्रत्याशी अनुक प्रताप सिंह टेकाम व निर्दलीय प्रत्याशी बलासियुस तिग्गा ने चुनाव मैदान छोडक¸र अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद अब भाजपा प्रत्याश चिंतामणि महाराज व कांग्रेस से शशि सिंह सहित 10 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से चिंतामणि महाराज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि सिंह कोराम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लक्ष्मण सिंह उदय, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से कांता मिंज, भारत आदिवासी पार्टी से जेरोम मिंज, निर्दलीय प्रत्याशियों में अरविंद कच्छप, उर्मिला सिंह, प्रिंस अभिषेक कुजूर और रामाधार सिंह का नाम शामिल है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …