अंबिकापुर@विक्षोभ के कारण मौसम हुआ ठंड,गर्मी से लोगों को मिली राहत

Share


अंबिकापुर,22 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। मौसम ने एक बार फिर से करवट बदला है। इससे चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोगों को राहत मिली है। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही बूंदाबांदी भी हुई है।
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट के अनुसार 73डिग्री पूर्वी अक्षांस से 30 डिग्री उारी अक्षांस के उार तक समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में प्रभावी है। बंग्लादेश एवं उसके नजदीकी क्षेत्रों के आसमान में 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवाती परिसंचरण निर्मित है जिससे संलग्न हो कर उार-पूर्वी बंग्लादेश से उारी बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई क्षेत्र में सक्रिय है। आसाम एवं उसके पड़ोसी क्षेत्र के ऊपर 3.1 किमी की ऊंचाई पर अन्य चक्रवाती परिसंचरण विद्यमान है। एक अनियमित वायु क्षेत्र द्रोणी विदर्भ से तेलंगाना, रायलसीमा होते हुए तमिलनाडु तक विस्तारित है। मन्नार की खाड़ी के ऊपर भी 0.9 किमी पर एक चक्रवाती परिसंचरण निर्मित देखा जा रहा है तथा 18-19 अप्रैल को प्रभावी हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद एक अन्य विक्षिभ 22 अपै्रल को सुदूर उार भारत में प्रवेश कर गया है एवं आगामी 26 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के भारत के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में दस्तक की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 22 से 23 अप्रैल तक स्थानीय मौसम में व्यवधान के रहने की संभावना है। बीच-बीच में तेज हवाएं तथा कुछ अवसरों पर 40 से 50 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार की तेज हवा चलने की संभावना बनी रहेगी। इस अवधि में गरज चमक के साथ कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा का अनुमान रहेगा। दैनिक अधिकतम तापमान में गिरावट 4 से 5 डिग्री की संभावना है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply