अंबिकापुर,21 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। तमोर पिंगला अभयारण के गेंम रेंज में रविवार की दोपहर हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला। महिला अपने बेटा के साथ महुआ बीकर वापस घर लौट रही थी। जंगल के बीट कुदरू घाट आरएफ 417 में लगवना नाला के पास अचानक हाथी से उसका सामना हो गया। बेटा ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई पर उसकी मां को हाथी ने कुचल दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को पीएम करवाया। वहीं मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरना निवासी प्रभावती कुशवहा पति रामाश्ंाकर कुशवाहा उम्र 50 वर्ष रविवार की सुबह अपने बेटा के साथ महुआ बीनने तमोर पिंगला अभयारण्य के गेम रेंज पिंगला जंगल के अंदर गई थी। दोपहर 12 बजे दोनों महुआ बीनकर वापस घर लौट रहे थे। तभी जंगल के बीट कुदरू घाट आरएफ 417 में के लगवना नाला के पास अचानक हाथी से मां-बेटा का सामना हो गया। बेटा ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई पर महिला भाग नहीं पाई। इस दौरान हाथी ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इधर भाग कर ग्राम सोनहत पहुंचा बेटा ने घटना की जानकारी गांव वालों व परिजन को दी। इसके बाद परिजन वन अमला के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर पिंगला परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी मोहन राम भगत ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को पीएम करवाया। वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए मृतिका के पति रामा शंकर कुशवाहा को दिया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …