अंबिकापुर,@पंजाब राज्य की 78 पाव व्हिस्की के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,18 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। आबकारी विभाग के उडऩदस्ता टीम ने मणिपुर थाना क्षेत्र निवासी एक तस्कर के घर से 78 पाव पंजाब राज्य की व्हिस्की जत किया है। आरोपी काफी दिनों से अपने घर से अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार कर रहा था। आबकारी संभागीय उडऩ दस्ता टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि 18 अपै्रल को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मणिपुर के ग्राम झुमरपारा निवासी विनोद राजवाड़े अपने घर में भारी मात्रा में पंजाब का अंग्रेजी शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर उडऩदस्ता की टीम विनोद राजवाड़े के घर छापेमारी कर काले रंग के बैग में पंजाब राज्य की 78 पाव पार्टी स्पेशल व्हिस्की जत किया गया है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छाीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2)36 एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply