कुसमी,17 अपै्रल 2024n (घटती-घटना)। नशीले पदार्थों के खिलाफ बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुसमी पुलिस ने एक व्यक्ति से प्रतिबंधित दवाई इंजेक्शन तो दुसरे व्यक्ति से शराब जत कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, गौरतलब है कि मामले में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अतरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैइया, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी इमानुवल लकड़ा के नेतृत्व में कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने अवैध नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतु मुखबिर लगाया हुआ था, इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर के जरिए सुचना मिली कि विवेक गुप्ता अपने पल्सर बाइक से प्रतिबंधित इंजेक्शन लेने कही बाहर गया है और वहां से आकर अपने कुम्हार पारा किराए के मकान से इंजेक्शन बेचेगा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम विवेक गुप्ता को पकड़ने के लिए उसके किराए के मकान के पास छुपकर निगरानी कर रही थी कि जैसे ही कुछ घंटे बीतने के बाद वह अपने मोटरसायकल से वह पहुंचा तो पुलिस टीम को देखकर वहा से भागने लगा फिर पुलिस टीम से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया,और पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाई ख्क्कक्रश्वहृह्रक्रक्क॥ढ्ढहृश्व ढ्ढहृछ्वश्वष्टभ्ढ्ढह्रहृ भ््ररुत्रश्वस्ढ्ढष्ट 2 रूरु वाली- 19 नग एम्पूल व क्क॥श्वहृढ्ढक्र्ररूढ्ढहृश्व रू्ररुश्व्रभ् ढ्ढहृछ्वश्वष्टभ्ढ्ढहृह्र ढ्ढक्क 10 एम.एल वाली वायल 21 नग बरामद हुआ आरोपी द्वारा उक्त दवाईयों के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताने से उपरोक्त दवाईयों को एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल एवं मोबाइल को आरोपी से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के धारा 21 (सी) का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही करते हुये उसे गिरफ्तार किया , वही दुसरा मामला अवैध शराब से जुड़ा हुआ है,पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुसमी का मधुवन होटल संचालक अशोक गुप्ता बिक्री हेतु शराब लेने अपने मोटर सायकल से कहीं गया हुआ है जो कुछ देर बाद शराब लेकर वापस अपने होटल आयेगा इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर अपने अधिनस्थों को रेड कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया ,थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना कुसमी के पुलिस टीम द्वारा मधुवन होटल के पास छुपकर उसके आने का इन्तजार टीम कर रही थी कि कुछ देर बाद अशोक गुप्ता अपने मोटर सायकल के हैण्डल मे एक थैला एवं टंकी के उपर एक बोरी लेकर अपने होटल के पास आया जिसको पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कजे मे रखे थैला की जांच करने पर उसमें 06 नग एक लीटर वाली प्लास्टिक बॉटल में 06 लीटर देशी महुआ शराब एवं बोरी में 19 नग 180 एम.एल. वाली मेगडोवेल्स नंबर-01 की शीशी में कुल 3.42 ली. अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया। उक्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताने पर उपरोक्त शराब को एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटर सायकल को आरोपी से जप्त कर आब. एक्ट की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही करते हुये, गिरफ्तार किया गया । बहरहाल उक्त दोनों नशा संबंधित अलग अलग मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ,कार्यवाही में थाना प्रभारी जीतेन्द्र जयसवाल, प्र.अ.274 दीपक बाड़ा, प्र.आर.595 प्रांजुल कश्यप, प्र.320 सुकेश एक्का, प्र.738 अमर मृथा, आर.एस. 430 कामेश्वर पैकरा, आर.906 आनंद बाखला एवं एम.एससी. आर.252 शबनम मिंज शामिल रहे।
