अंबिकापुर,@ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर खरीदने के बहाने मोबाइल लूटने वाला आरोपी इम्फाल से गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,17 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर उसे खरीदने के नाम पर लूटकर फरान होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से 10 नग आईफोन, 1 नग डीएसएलआर कैमरा व 40 हजार रुपये नकदी बरामद किया है। आरोपी अंबिकापुर, बिलासपुर सहित कई राज्यों में घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस के अनुसार देव गुप्ता सूरजपुर जिले का रहने वाला है और अंबिकापुर नमनाकला कार्मेल स्कूल के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। वह अपना पुराना मोबाइल आईफोन-15 बिक्री करने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। 1 अज्ञात व्यक्ति ने आईफोन खरीदने की बात की और देव गुप्ता को मिलने के लिए शहर में बुलाया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी का आईफोन व मोबइल वन प्लस मांगकर पिता को दिखाने और पांच मिनट में आने का झांसा देकर ले गया। इसके बाद वह वापस नहीं आया। देव गुप्ता ने मामले की रिपोर्ट 30 मार्च को कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। सायबर सेल की सहायता से पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मणिपुर इम्फाल रवाना हुई थी। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर भीम राय उम्र 29 वर्ष निवासी सपही थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई है। पूछताछ ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है। वह उारप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, छाीसगढ़ सहित अन्य जगहों से महंगे मोबाइल, कैमरा क्रय करने की बात बोलकर मौके से लेकर फरार हो जाता था। प्रार्थी से लूटा हुआ वन प्लस मोबाइल आरोपी किसी अन्य व्यक्ति से विक्रय करना बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना से कुछ दिन पूर्व बिलासपुर से कैमरा बिक्रेता को विश्वास में लेकर मौके से फरार हो होकर अम्बिकापुर आया था। इसके बाद वह मण्णिपु इम्फाल चला गया था। आरोपी ऐसे मोबाइल व कैमरा धारकों की पहचान कर घटना कारित करता था जिसके पास उक्त सामान का बिल न हो ताकि वह रिपोर्ट दर्ज न करा सके। पुलिस ने आरोपी के कजे से प्रार्थी का आईफोन सहित 10 नग आईफोन, 1 नग डीएसएलआर कैमरा व 40 हजार रुपए नकद कुल कीमत 12 लाख रुपए बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, मंटू गुप्ता, सुशांत यादव शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply