अंबिकापुर,15 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम बैढ़ी निवासी सर्पदंश पीडि़त युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बैढ़ी ग्राम का सकल मिंज पिता वीरू मिंज 45 वर्ष शनिवार की सुबह बकरी चराने के लिए गया था। दिन में 10.30 बजे बकरी चराकर वापस लौटा और स्वजन को बताया कि उसे जाड़ा सांप काट लिया है। स्वजन उसे राजपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां स्लाइन चढ़ाकर उसमें एंटी स्नेक वेनम डाला गया, लेकिन वह पीडि़त के शरीर में पास नहीं हो रहा था। चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाने की सलाह दी। पीडि़त को अंबिकापुर लाने के लिए दो घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा उन्हें नहीं मिल पाई। अंतत: गांव से प्राइवेट वाहन मंगवाकर वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, यहां इलाज के दौरान सोमवार को वह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …