मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए दिए कपड़े ,राशन, आवास की समस्या का होगा निराकरण
अंबिकापुर,15 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। मैनपाट तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों जल कर हुई मृत्यु की बेहद दुखद घटना पर कलेक्टर और एसपी ने परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके साथ ही परिवार की मदद करने के लिए प्रशासन हाथ भी बढ़ाया है। कलेक्टर विलास भोसकर और एसपी विजय अग्रवाल सोमवार को बरिमा गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। कलेक्टर श्री भोस्कर ने संवेदशीलता के साथ परिजनों से बात करते हुए कहा कि इस दुखद घटना में क्षतिपूर्ति कर पाना संभव नहीं है पर प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से परिवार की मदद के लिए दिए गए निर्देशों के पालन की जानकारी भी ली। गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री भोस्कर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपाट और संबंधित टीम को मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने और आवश्यक मदद करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में परिवार को दो माह का राशन, दैनिक उपयोग के सामान और आरबीसी 6-4 के तहत 12 लाख रुपए तत्काल आपदा सहायता राशि चेक माता सुघनी मांझी प्रदाय किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान आवास के नष्ट हो जाने पर परिवार की आवास की समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा नियमानुरूप कार्यवाही करते हुए आवास की व्यवस्था किए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया जिसके तहत काम शुरू कर दिया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …