सुकमा,14 अप्रैल 2024(ए)। सुकमा जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक सुकमा, विजय प्रताप, कमाण्डेन्ट 201 कोबरा वाहिनी के निर्देशन तथा दिनेश कुमार सिंह देव, द्वितीय कमान अधिकारी 201 कोबरा वाहिनी, निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 11.04.2024 को थाना जगरगुण्डा से निरीक्षक सुरेन्द्र यादव थाना प्रभारी जगरगुण्डा के हमराह जिला बल एवं कैम्प टेकलगुड़ा से लखबिर, उप कमांडेन्ट, विश्वनाथ सहायक कमाण्डेन्ट, अलोक, सहायक कमाण्डेन्ट के हमराह 201 कोबरा वाहिनी का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिग हेतु ग्राम टेकलगुड़ा व पूवर्ती की रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम टेकलगुड़ा व पूवर्ती के मध्य जंगल रास्ते के पास सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना कमशः 1.माड़वी हुँगा पिता माडवी कोसा (जन मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया 2. माड़वी मासा पिता माड़वी जोगा (जन मिलिशिया सदस्य) उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया, 3. मड़कम हुँगा पिता मड़कम रामा (जन मिलिशिया सदस्य) उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया, 4. नुप्पो रामू पिता नुप्पो आयतु (जन मिलिशिया सदस्य) उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया साकिनान टेकलगुडा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं 5. माड़वी भीमा पिता माड़वी नंदा (जन मिलिशिया सदस्य) उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया साकिन जोनागुडा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना तथा उपरोक्त नक्सल संगठन मे उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये। नक्सल संगठन में कार्य करना बताये जाने से थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेकर करने पर सभी टेकलगुड़ा कैम्प निर्माण के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल होना पाया गया घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में पूर्व से अपराध क्रमांक 05/2024 धारा 147, 148, 149, 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए सभी नक्सली आरोपियों को आज दिनांक 12.04.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …