रीवा@बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे की 45 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मौत

Share


रीवा,14 अपै्रल 2024 (ए)।
मध्य प्रदेश के रीवा के जनेह पुलिस थाना क्षेत्र के मनिका गांव में एक 6 वर्षीय बच्चा शुक्रवार को एक कृषि क्षेत्र में खुले बोरवेल में गिर गया। 45 घंटे के लंबे बचाव अभियान के बाद रविवार को जिले की एक महिला की मौत हो गई। लड़के को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन बचाव दल उसकी जान नहीं बचा सके. एडिशनल एसपी विवेक लाल सिंह कहते हैं, एनडीआरएफ, पुलिस, स्थानीय टीम,लोगों और स्थानीय प्रशासन ने लगभग 45 घंटे तक कड़ी मेहनत की। टीम ने सभी सावधानियों और सुरक्षा उपायों के साथ 45 घंटे तक लगातार काम किया लेकिन हम उसकी जान नहीं बचा सके।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply