अंबिकापुर,@समर कैंप में खेल के माध्यम से बच्चों को दी जाएगी विविधि जानकारी

Share

अंबिकापुर,13 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शिक्षकों का संकुल स्तरीय समर कैंप प्रशिक्षण हाई स्कूल करेया में संकुल प्राचार्य काकुली गांगुली एवं संकुल समन्वयक निरंजन विश्वास की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सुजीत द्वारा दिया गया।
छात्र-छात्राओं के परीक्षा उपरांत 12 दिवसीय समर कैंप का आयोजन शासन के निर्देशानुसार सभी शालाओं में बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से भाषा एवं गणित विषय की दक्षता को बढ़ाने हेतु समूह कार्य, सृजनात्मक एवं नेतृत्व क्षमता के विकास का प्रयास करना है। बच्चों में विभिन्न माध्यमो से जैसे चार्ट पेपर, समाचार पत्र, पçायां, मिट्टी, कलर से विभिन्न आकृति एवं चित्रकारी आदि कराकर बच्चों को सृजनात्मक कार्यों से जोड़ते हुए व्यवहारिक कौशल को बढ़ावा देना मुख्य रूप से शामिल होगा। संकुल समन्वयक निरंजन विश्वास ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बताया की “समर कैंप के माध्यम से विद्यालय एवं समुदाय के बीच परस्पर संबंध को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि परीक्षा उपरांत भी बच्चे विद्यालय में आकर 10 से 12 दिनों का समर कैंप में भाग ले रहे होंगे और अपने आसपास के बच्चों को सिखाने एवं विद्यालय से जोडऩे के लिए प्रेरित करेंगे। समर कैंप के अंतिम दिन अभिभावकों को बुलाकर एक प्रदर्शनी आयोजित किया जाएगा जिसमें बच्चों के रचनात्मक कार्यों को प्रदर्शित करने के उपरांत बच्चों को उनके कार्यों को अभिव्यक्त करने का मौका दिया जाएगा। संकुल स्तरीय समर कैंप प्रशिक्षण में जीवनधारी सिंह, अजय कुमार केरकेट्टा, ललन प्रताप कुशवाहा, शाहिद अंसारी, एफ्रेम मिंज, राजन बखला, नंदलाल राजवाड़े, मिली कुमारी तिर्की, विनीता मिंज, भारती साहू, मुनिका सिंह, नर्सपति सिंह, गीता अग्रवाल,शकुंतला बेहरा आदि शिक्षकगण शामिल थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply