चुनाव आयोग के निर्देश बीजापुर में एफ आईआर दर्ज,महीनेभर में दूसरा केस
रायपुर,12 अप्रैल 2024 (ए)। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का इन दिनों तीन वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इनमें से 2 वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। इनमें से एक बस्तर में तैनात सुरक्षाबलों को लेकर और दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध। इन दोनों वीडियो को लेकर बीजेपी ने लखमा की चुनाव आयोग से शिकायत की है। अब आयोग के निर्देश पर लखमा के खिलाफ बीजापुर में आईपीसी की धारा धारा 503 ,505 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
..लखमा पर लगी धाराओं का क्या है मतलब
लखमा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आईपीसी की दो धारा 503 और 505 लगाई गई है। लखमा पर 503 आपराधिक धमकी देने के आरोप में लगाया है। 505 सार्वजनिक शरारत को बढ़ावा देने और फोर्स को नुकसान के आरोप में लगाया गया है। वहीं आरपी एक्ट की धारा 123 भ्रष्ट आचरण के आरोप में लगाया गया है।
पहले जगदलपुर में दर्ज हुआ था एफआईआर
लखमा के खिलाफ जगदलपुर में भी एक एफआईआर दर्ज है। यह मामला लखमा को बस्तर संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद का है। लखमा का पैसा बांटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। चुनाव आयोग में शिकायत के बाद इस मामले में जगदलपुर में एफआईआर दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं लखमा के ये 3 वीडियो
सोशल मीडिया में पिछले 3-4 दिन से लखमा के 3 वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक लोगों को मतदान की जानकारी देने वाली वीडियो है। दूसरा बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों को लेकर दिए बयान वाला वीडियो है और तीसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबंध में लखमा का बयान है। एक वीडियो में लखमा लोगों को ईवीएम से मतदान करने की जानकारी दे रहे हैं। इस वीडियो में लखमा बीप की आवाज खुद ही निकाल रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करके लोग मजे ले रहे हैं। इन सबके के बीच लखमा का पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।