अंबिकापुर, 11 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में मधु वाटिका एवं राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड द्वारा प्रदा प्रयोगशाला का भ्रमण कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) जिला गुमला, रांची के 75 किसानों का आगमन हुआ। यह कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके सिन्हा के मार्गदर्शन में हुआ। इस भ्रमण कार्यक्रम में समस्त किसानों को मधुमक्खी वाटिका एवं प्रयोगशाला का भ्रमण संस्था के मुख्य अन्वेशक डॉ.पीके भगत द्वारा कराया गया। भ्रमण कार्यक्रम में किसानों को मधुमक्खी की विभिन्न प्रजाति जैसे भारतीय मधुमक्खी, इटालियन मधुमक्खी एवं डंकरहित मधुमक्खी को दिखाया गया, एवं रानी, नर एवं कमेरी मधुमक्खी की जानकारी देते हुए, कॉलोनी विभाजन की प्रक्रिया किसानों को दिखाया गया। समस्त कृषक प्रयोगशाला में स्थित मधु प्रसंस्करण इकाई, छाा बनाने की मशीन एवं अन्य जानकारी उपकरण का अवलोकन किया। किसानों में काफी उत्सुकता देखी गई और किसानों ने अपने जिले में भी यह मधुमक्खी पालन करने की सहमति दी। भ्रमण कार्यक्रम दो घंटे तक चलता रहा। अंत में डॉ. सचिन कुमार जायसवाल द्वारा सभी उपस्थित कृषकों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मधुमक्खी पालन करने की किसानों सलाह दिया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …