अंबिकापुर,@6 वर्षीय बालक के फेफड़ा में फंस गया था इमली का बीज, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला बाहर

Share

अंबिकापुर, 11 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने 6 वर्षीय बालक की जान बचाई है। 9 अपै्रल की दोपहर इमली खाने के दौरान उसका बीज बालक के स्वांस नली में चला गया था। शौर्य रवि पिता जितेन्द्र रवि उम्र 6 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खलिबा का रहने वाला है। वह 9 अपै्रल की दोपहर इमली खा रहा था। इस दौरान खेल-खेल में इमली का बीच स्वांस नली में चला गया और दाएं फेफड़ा में जाकर फंस गया। इसके बाद बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजन को जानकारी होने पर घबरा गए। परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने पहले उसका सीटी स्कैन व एक्सरे करवाया। रिपोर्ट में पता चला कि बालक के फेफड़ा में बीज फंसा हुआ है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया और ऑक्सिजन के सहारे रखा गया। इसके बाद बालक को ऑपरेशन के लिए इएनटी विभाग के डॉ. अनूपम मिंज व बीआर सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों का टीम गठित किया गया था। टीम में डॉ. उषा, डॉ. अभिषेक, डॉ. दुर्गा, एनिस्थिसिया से डॉ. वसिम, डॉ. काशी व डॉ. अभिजित शामिल रहे। चिकित्सकों का टीम ने 7 बजे ओटी में लिया और 1 घंटे तक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन सफल रहने के बाद चिकित्सकों ने बालक को आईसीयू में भर्ती रखा। दो दिन बाद स्वस्थ्य होने पर चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि परिजन बालक को लेकर समय पर अस्पताल पहुंचे थे। अगर थोड़ा और लेट होता तो बच्चे की जान बचाना मुश्किल हो जाता। क्यों के बीच फेफड़े में फंस चुका था और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। अस्पताल पहुंचने के साथ ही बालक को ऑक्सिजन दिया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply