अंबिकापुर,@खुले एवं आमजगहों पर शराब पीने के मामले में एवं अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में की गई कार्यवाही

Share


अंबिकापुर,08 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल कायम रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही तेजी से की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस थाना कोतवाली पुलिस द्वारा खुले एवं आमजगहों पर शराब पीने के मामले में 03 आरोपियों के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत एवं थाना धौरपुर पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में 02 आरोपियों के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) के तहत् सख्त कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त मामले में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गंत खुले एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के मामले में आरोपी रवि यादव उम्र 35 वर्ष निवासी श्रीगढ़ अम्बिकापुर, सुजीत कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष हरसागर तालाब अम्बिकापुर एवं शिव मोहन विश्वकर्मा उम्र 56 वर्ष नवागढ़ के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत कार्यवाही की गई है। उपरोक्त मामले में थाना धौरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गंत अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में आरोपी विशुन उम्र 48 वर्ष निवासी रवई के कजे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब एवं आरोपी शंकर उम्र 50 वर्ष निवासी जटासेमर, रवई के कजे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) के तहत् कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना धौरपुर से सउनि रामधनी राम, देवनारायण यादव एवं थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, रजनीकांत मिश्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply