रायपुर@सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगी जंगल सफारी की सैर

Share


रायपुर,08 अप्रैल 2024 (ए)।
भीषण गर्मी और वन्यप्राणियों को इससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए जंगल सफारी के समय में बदलाव किया गया है। जंगल सफारी आने वाले पर्यटक अब सुबह 7 बजे से सफारी का आनंद ले सकेंगे। वहीं अब सफारी ढाई घंटे पहले खुलेगा (7 बजे) और शाम 4 बजे तक लोग जंगल सफारी घूम पाएंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply