अंबिकापुर,@सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी एक्ट की कार्यवाही जारी

Share

  • अंबिकापुर,07 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत जिले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने हेतु आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही त्वरित और तेजी से की जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही से आपराधिक गतिविधि पर रोकथाम की जा सकेगी, एवं आमजनों में डर का माहौल नहीं रहेगा। इसी क्रम में ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत दिनांक 06 अप्रैल 2024 को जिले अन्तर्गत थानों के द्वारा खुले एवं आमजगहों पर शराब पीने वालों पर अलग-अलग मामलों में कुल 36 आरोपियों के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 36(च) व 36(च)(1) के तहत् कार्यवाही की गई है।
    उक्त मामलों में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कुल तीन प्रकरणों में सात आरोपियों के विरूद्व धीरज जायसवाल 24 वर्ष निवासी बौरीपारा, आकाश कश्यप 32 वर्ष निवासी नवागढ़, राहुल शर्मा 22 वर्ष, संजय शर्मा 18 वर्ष दोनों निवासी बौरीपारा, ऋ षिकेश पाण्डेय 32 वर्ष निवासी बौरीपारा, अमित मिंज 21 वर्ष निवासी भाथुपारा, संपत विश्वकर्मा 27 वर्ष निवासी चोरकाकछार, थाना मणीपुर पुलिस द्वारा कुल सात प्रकरणों में सात आरोपियों के विरूद्व बुधराम राजवाड़े 40 वर्ष निवासी जगदीशपुर, रामजीत राजवाड़े 25 वर्ष निवासी जगदीशपुर, बलराम राजवाड़े 35 वर्ष निवासी जगदीशपुर, प्रभात मुण्डा 38 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर, रवि राजवाड़े 25 वर्ष निवासी जगदीशपुर, कमलेश 27 वर्ष निवासी कंठी, प्रेम टोप्पो 35 वर्ष लक्ष्मीपुर थाना लखनपुर पुलिस द्वारा कुल एक प्रकरण में एक आरोपी के विरूद्व धर्मेन्द्र सिंह 25 वर्ष निवासी नावापारा, थाना सीतापुर पुलिस द्वारा कुल दो प्रकरणों में दो आरोपियों के विरूद्व आकाश कुजूर 20 वर्ष निवासी काराबेल, सलमान अगरिया 23 वर्ष निवासी नर्मदापुर, थाना लुण्ड्रा पुलिस द्वारा कुल चार प्रकरणों में चार आरोपियों के विरूद्व उमेश सिंह 25 वर्ष निवासी ससोली, दुर्गेश सिंह 27 वर्ष निवासी ससोली, अंकुश तिग्गा 28 वर्ष निवासी डोमनहील, अमन आकाश केरकेट्टा 30 वर्ष निवासी विश्रामपुर, थाना बतौली पुलिस द्वारा कुल दो प्रकरणों में दो आरोपियों के विरूद्व रामकृपाल 32 वर्ष निवासी बासेन, पार्क पाण्डेश्वर केरकेट्टा 25 वर्ष निवासी केनापारा, थाना उदयपुर पुलिस द्वारा कुल दो प्रकरणों में दो आरोपियों के विरूद्व विष्णु राम 20 वर्ष निवासी सरनापारा, उमेश्वर सिदार 19 वर्ष निवासी पल्का एवं थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा कुल आठ प्रकरणों में बारह आरोपियों के विरूद्व उमेश दास 38 वर्ष निवासी सिविल लाईन मनेन्द्रगढ़, देवनारायण केरकेट्टा 37 वर्ष निवासी गेल्हाचुआं, दिलीप तिग्गा 27 वर्ष निवासी लालमाटी, तहल लकड़ा 19 वर्ष निवासी पाकजाम, तेजेन्द्र कुमार 31 वर्ष रघुनाथपुर, सुनील कुमार 20 वर्ष खडगंवा, सुधीर कुमार 42 वर्ष विश्रामपुर, विरेन्द्र कुमार 26 वर्ष खडगंवा, अजय सिंह 30 वर्ष श्याम सुन्दर सिंह 27 वर्ष वाड्रफनगर, रावेल तिर्की 23 वर्ष मंगारी, रोशन एक्का 30 वर्ष सिलमा के विरूद्व आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply