मनेन्द्रगढ़@जनता की समस्याओं से हुई रूबरू…क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने दिया भरोसा

Share

मनेन्द्रगढ़,07 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह नें शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सोनहत के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र रामगढ़ के ग्राम सुकतरा, सेमरिया, अमृतपुर,उज्ञावं व सिंघौर पंचायत का दौरा किया,जहां उन्होंने आम के पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर जनता के साथ स्वयं चटाई में बैठकर लोगों की व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुई जहाँ उपस्थित जनसमुदाय नें क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, स्कूल व छात्रावास की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की साथ ही रामगढ़ के प्रमुख समस्या मोबाइल टॉवर और नेटवर्क की समस्या से विधायक को अवगत करवाया । ग्रामीणों का कहना है कि यंहा मोबाइल टावर तो है लेकिन नेटवर्क नही होने के कारण लोगों को बहुत समस्या जैसे स्वास्थ्य सुविधा हेतु यदि एम्बुलेंस बुलाना हो तो नेटवर्क नहीं होने के कारण पीडि़त को शासन की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है जिस पर विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में जहाँ सभी चीजें ऑनलाइन हो रही हैं और यंहा मोबाइल नेटवर्क नही होना बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आप सभी को भरोसा दिलाती हूँ कि जल्द ही आपको इन सभी समस्याओं निजात मिलेगी। क्षेत्र की देवतुल्य जनता का हृदय से आभार:रेणुका सिंह विधायक रेणुका सिंह अपने रामगढ़ जनसंपर्क के दौरान जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह विधानसभा में आप सभी नें अपना प्यार और आशीर्वाद मुझे प्रदान किया मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी और आपके हर सुख दुःख मैं आप मुझे अपने पास पाएंगे आपने मुझे विधायक बनाकर इस क्षेत्र की सेवा करने का जो अवसर दिया है मैं उसे पूरा करने का आपको भरोसा दिलाती हूँ। अबकी बार 400 पार रेणुका सिंह अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोदी जी का नारा अबकी बार 400 पार को पार करना है और एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए आप सभी फिर से कमल छाप में वोट देकर भाजपा को विजयी बनाएं जिससे डबल इंजन की सरकार बन सके और देश सहित प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो सके। भाजपा के 44 वें वर्षगाँठ पर भाजपाइयों को मिठाई खिलाकर दी बधाई भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह नें भाजपा के 44वें वर्षगाँठ पर भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि यह सभी भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के अनेकों साल की मेहनत का फल है जो आज हम 4 से लेकर 400 पार लोकसभा सीट जीतने की बात व हिम्मत रखते है।


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply