एमसीबी-केल्हारी@शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर कार्यालय का निर्माण शिकायत के बाद भी शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान?

Share

एमसीबी-केल्हारी,07 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के केल्हारी तहसील अन्तर्गत ग्राम बिछियाटोला में राइस मिलर दबंगई दिखाते हुए लगातार सरकारी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनवाकर कजा कर रहा है। पूरा मामला ग्राम बिछियाटोला का है जिसमें लगभग दो साल पहले से कोरिया राइस मिल संचालित हो रहा है और राइस मिल के सामने की भूमि शासकीय है लेकिन राइस मिलर सरकारी जमीन पर अपना आलीशान आफिस बना लिया है और आफिस के बाद अब बाउंड्री वॉल निर्माण करवा रहा है। शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही, 11 मार्च 2024 को इसकी लिखित शिकायत भरतपुर-सोनहत विधायक एवं साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केल्हारी को भी की गई थी, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, ना ही अवैध अतिक्रमण रूका हैं। बड़ा सवाल यह है कि शिकायत के बाद भी शासन-प्रशासन बेखबरक्यों दिखाई दे रहा है? या फिर राइस मिलर का दबदबा शासन-प्रशासन पर हावी है जिसमें कोई कार्यवाही करने से कतराते नजर आ रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply