रामानुजगंज @विशेष संरक्षित पंडो जनजाति को हाथी ने कुचला,मौके पर हुई मौत

Share

रामानुजगंज 29 दिसंबर 2021(घटती घटना)। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भीतरचुरा में हाथी के कुचलने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान मृतक देवशरन पंडो गाय बांधने बथान जा रहा था। उक्त मामला वन परीक्षेत्र धमनी का बताया जा हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी के कुचलने से मृत हुए युवक देवशरन पंडो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र विशेष संरक्षित पंडो जनजाति वर्ग का है, इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है स्थानीय ग्रामीण डर से सहमे हुए हैं।

ग्रामीणों के जागरूकता में लगा वन विभाग

इस क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है,वन विभाग कि टीम हाथियों के दल पर नजर रख रही है। वन विभाग के द्वारा मुनादी करा कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही हाथियों से दूर रहने की समझाइश भी ग्रामीणों को दी जा रही है।

वन विभाग ने दी 25 हजार रुपए की सहायता राशि

बलरामपुर जिले के धमनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत यह घटना हुई है धमनी वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि वन विभाग के द्वारा मृतक देवशरन पंडो के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए का चेक सौंपा गया है ‌।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply