सूरजपुर,06 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 06.10.23 को ग्राम कृष्णपुर, थाना सूरजपुर निवासी शेष नारायण शर्मा ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी पुत्री का दाखिला एमबीबीएस पाठ्यक्रम वर्ष 2019 हेतु कृष्ण मोहन मेडिकल कालेज मथुरा उारप्रदेश में कराना चाहता था जो उसी डॉक्टर यशवंत सिंह व उसका एक अन्य साथी आवेदक की पुत्री का एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी कर 2 किस्तो में 5 लाख रूपये लिए तथा कालेज प्रबंधन के नाम पर बैंक डीडी के माध्यम से 8 लाख 50 हजार रूपये लिए थे जो बैंक डीडी का कालेज द्वारा वापस किया गया किन्तु डॉक्टर यशवंत सिंह व उसके साथी द्वारा नगदी लिए गए राशि 5 लाख को वापस नहीं कर धोखाधड़ी किए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जयनगर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने धोखाधड़ी के आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच तकनीकी संसाधनों से जानकारी मिली कि आरोपी वृदांवन मथुरा में है जिसके बाद विधिवत् अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम वृन्दावन के लिए रवाना हुई और दबिश देकर आरोपी डॉक्टर यशवंत सिंह पिता शैलेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 39 वर्ष, निवासी सेक्टर-2, गोधुलीपुरम, थाना जैत, जिला मथुरा उारप्रदेश स्थाई पता ग्राम डेहरियावां लाक बलदीराय, थाना हलियापुर उारप्रदेश को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 5 लाख रूपये को अपने 1 अन्य साथी से बाट लिए थे जिसे निजी उपयोग में खर्च कर देना बताया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई प्रवीण राठौर, आरक्षक दिनेश ठाकुर व सैनिक अली सक्रिय रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …