मनेन्द्रगढ़,@कलेक्टर के आदेश को बता रहा है धत्ता… मनेंद्रगढ़ का बारूद वाले गुप्ता जी

Share

रवि सिंह –
मनेन्द्रगढ़,06 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़ के कुछ रसूखदार लोग शासन की सड़क को भी अपना जागीर समझ लेते हैं जिस वजह से वह मुख मार्गों पर अपनी वहां खड़ा कर उसे अतिक्रमण का रूप दे देते हैं वही आने जाने वाले लोगों के लिए वही अतिक्रमण की जगह पर खड़े वाहन परेशानी का सबब बन जाती है, जिसे देखते हुए बीते सप्ताह एमसीबी कलेक्टर में एक अपने आदेश में जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि नेशनल हाईवे में अवैध तरीके से खड़ी सभी गाडि़यों को तत्काल हटा दिया जाए और आगे भी गाड़ीयां मुख्य व राष्ट्रीय मार्ग पर ना खड़ी हो ऐसी व्यवस्था की जाए…ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े साथ ही लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सके आदेश आते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और नदी पार से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रोड के इधर-उधर अवैध तरीके से खड़ी ट्रक बस एवं अन्य गाडि़यों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया लेकिन एसडीएम बंगले के समीप एक बारूद का व्यवसाई अपना एक्सप्लोसिव ट्रक मुख्य मार्ग पर ही बड़े दमदारी से खड़ा कर रखा है,आखिर क्या वजह है की जिलाधीश के आदेश के बाद भी उनके अधीनस्थ ट्रैफिक और परिवहन देखने वाला बड़ा अमला अभी तक उसे ट्रक को हटा पाने में असमर्थ रहा है? जबकि परिवहन और पुलिस किसी की गाड़ी को खीच कर थाने लाने में क्रेन हाईड्रा जेसीबी सहित अन्य उपकरणों का उपयोग करते हैं कुछ घंटे में गाडि़यां इधर-उधर कर दी जाती है?
यही इसके अतिरिक्त मुख्य मार्ग पर दिन भर गैरज संचालक ट्रैक्टर ट्रक छोटी कारों का मेंटनेश कार्य करते रहते हैं कलेक्टर साहब ने जिस दिन आदेश दिया था कि मुख्य मार्ग पर गाड़ी नहीं रहेगी 2 दिन तक मुख्य मार्ग पर गाडि़यां नहीं लगाई गई थीं,लेकिन उसके बाद स्थिति फिर जस की तस हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक की गाड़ीयां जिला कार्यालय की तरफ जाती है उसके बाद गाडि़यां लगा ली जाती हैं और फिर दिन भर अपना मेंटेनेंस कार्य चलते रहता है वापसी के समय तक सभी गाडि़यों का काम कंप्लीट हो जाता है और यदि नहीं भी होता तो गेराज संचालक उन गाडि़यों को इधर-उधर लगाने का बंदोबस्त करने लगते हैं ताकि उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके, कलेक्टर कार्यालय के करीब एक बहुत कंडम कंडीशन में बस भी पिछले दो वर्षों से खड़ी है जिसमें पिछले होली में एक बाइक संचालक जाकर टकरा गया था शिकायत के बाद भी बस अपनी जगह जस की तस खड़ी हुई है अभी तक उसे पर भी किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा सकी है।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply