अंबिकापुर,@ईंट भट्ठों पर पुलिस व खनिज विभाग की दबिश, 8 संचालकों को नोटिस

Share

अंबिकापुर,06 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने 8 ईंट भट्ठों पर दबिश दी है। टीम ने 150 टन कोयला भंडारित किए जाने का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर र्इंट भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं 3 लाख से अधिक ईंटों को खनिज विभाग द्वारा जत किया गया है।
पुलिस टीम और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को थाना गांधीनगर क्षेत्र अंतर्गत संचालित ईंट भट्ठों में दबिश दी गई है। संयुक्त टीम द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम सुखरी, सोनपुर, सोनपुरखुर्द, रनपुरकलॉ, बांकीपुर स्थित कुल 8 ईंट भट्टा में दबिश देकर ईंट पकाने हेतु भण्डारित किए गए कोयले के सम्बन्ध में ईट भट्टा संचालकों से पूछताछ की गई। अरूण गोयल, प्रह्लाद गोयल, अम्बर सिद्वीकी, अजीम खान, किरण गोयल, दानिश रफिक द्वारा संचालित ईंट भट्ठों में अवैध रूप से भण्डारित कोयले के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, ऐसे इंर्ट-भट्ठों द्वारा भण्डारित 150 टन कोयले के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी की गई है। अवैध कोयला भण्डारण के सम्बन्ध में पूछताछ किए जाने एवं आवश्यक लीज संबंधी दस्तावेजों उपलध नहीं कराये जाने से सोनपुर स्थित सीपी शुक्ला संचालित इंर्ट भट्ठे को अवैध ईंट भट्ठा की कार्रवाई करते हुए संचालक के विरूद्व मिट्टी इंर्ट का अवैध उत्खनन का प्रकरण खनिज विभाग द्वारा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है। साथ ही अवैध रूप से पकाई जा रही कुल 3 लाख से अधिक ईंटों को भी मौके से खनिज विभाग द्वारा जत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सभी इंर्ट भट्ठों को कोयला भण्डारण के संबंध में आवश्यक दस्तावेज संधारित करने, भट्ठा क्षेत्र में नोटिस बोर्ड लगाने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के लिए निर्देश दिये गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply