सुरजपुर,05 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न होटलों पर मुख्यतः दूध एवं उनसे बने खाद्य पदार्थो की जांच की गई मिल्क एनालाइजर के द्वारा दूध की गुणवाा की जांच प्रारंभ किया गया , जिसमे मुनु होटल से 42 परसेंट पानी , जलतरंग में 6 परसेंट संदीप होटल से 34 परसेंट पानी दूध में पाया गया साथ मे रोड में चलने वाले दूधवालों की भी जांच की गई जिसमें दूधवाला विनोद यादव के दूध में 46 परसेंट पानी पाया गया सर अंत मे एकांत स्वीट्स सतपता का निरीक्षण किया गया सभी जो भी होटल में पानी की मात्रा दूध में पाई गई है उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।
