बलरामपुर,05 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के जवराही गांव में लोगों ने अपने घरों में लिख दिया कि सड़क और बिजली नहीं तो वोट नहीं… ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के सार्वजनिक एलान के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई। अधिकारी दौड़ते भागते हुए जवराही गांव पहुंचे। गांववालों से पेड़ के नीचे बैठकर चर्चा की। गांववालों ने खुलकर अपनी बात रखी। अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। गांववाले भी थोड़ा नरम हुए तब जाकर प्रशासन को राहत मिली।शासकीय अमले द्वारा आश्वासन मिलने पर ग्रामवासियों ने चुनाव बहिष्कार नहीं करने का फैसला लिया।
जवराही गांव के घरों की दीवारों पर वोट बहिष्कार लिख देने की जानकारी जिला मुख्यालय पहुंचते ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायत बलरामपुर एवं नायब तहसीलदार बलरामपुर संयुक्त रुप से चर्चा हेतु ग्राम जवराही पहुंचे। रामाधार यादव,अवधेश यादव दोनों निवासी ग्राम जवराही एवं अन्य ग्राम वासियों के साथ चौपाल लगाकर ग्राम की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।
जिला मुख्यालय से 20 किमी की दूरी फिर भी सुविधाएं नहीं
ग्राम जवराही विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत सेन्दुर का आश्रित ग्राम है तथा जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पहाड़ एवं वनांचल क्षेत्र स्थित है जिसकी जनसंख्या लगभग 150 है। जवराही में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रामानुजगंज का मतदान केन्द्र क्रमांक-218-जवराही प्राथमिक शाला में स्थित है, जहां 86 मतदाता पंजीकृत हैं। चर्चा के दौरान ग्राम जवराही के निवासियों द्वारा बताया गया कि ग्राम में पहुंच मार्ग और विद्युत की समस्या को लंबे समय से आवेदनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान भी यह मांग उठाकर निर्वाचन बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था, किन्तु शासकीय अमले द्वारा आश्वासन दिये जाने पर चुनाव बहिष्कार वापस लिया गया एवं मतदान किया गया। निर्वाचन समाप्ति के बाद भी ग्राम वासियों के समस्याओं के संबंध में ठोस पहल न होने के कारण पुनः आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान न करने का विचार किया जा रहा है।
सुविधा विस्तार के लिए
गांव वालों ने दिए सुझाव
ग्रामवासियों ने बताया कि बलरामपुर की ओर वैकल्पिक मार्ग से दूरी 09 किलोमीटर की है, जहां से वर्तमान में ग्रामवासी किसी प्रकार बलरामपुर आना-जाना करते हैं। इसी वैकल्पिक मार्ग में सोनहरा रोड से 05 किलोमीटर जवराही की ओर सड़क की मांग की जा रही है। परन्तु वन परिक्षेत्र एवं वन भूमि के अंतर्गत आने से समस्या का निराकरण नही हो पाने की सूचना प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों ने बिजली की सुविधा भी निराकृत न होना बताया साथ ही ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि ग्राम के प्राईमरी स्कूल में वर्तमान में एक मात्र दिव्यांग शिक्षक की पदस्थापना की गयी है। जिसके कारण शिक्षा व्यवस्था भी सुचारु ढंग से नहीं चल पा रही है। जिला प्रशासन की टीम के द्वारा ग्राम वासियों की समस्यायें सुनी गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागों से दूरभाष पर चर्चा कर समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही तेज गति से करने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में ग्राम वासियों को भी विस्तार पूर्वक विभागीय कार्यवाहियों एवं आचार संहिता के बारे में अवगत कराया गया। ग्राम वासी चर्चा उपरांत संतुष्ट हुए। साथ ही कुछ ग्राम वासियों द्वारा अपने आवासों में निर्वाचन बहिष्कार वाले नारे आवेश में आकर लिखना बताया गया जिसे उन्होंने समझाइश के बाद स्वतः मिटा देना स्वीकार किया।
अब चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान
ग्रामवासियों को समझाइश दी गई कि निर्वाचन देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है, जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक होती है तथा अपील किये जाने पर ग्राम वासियों ने सहमति दी कि वे आगामी लोकसभा निर्वाचन कार्य का बहिष्कार नहीं करेंगे। इस प्रकार शासकीय अमले द्वारा ग्राम जवराही में ग्राम वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए निरंतर ग्राम जवराही में उपस्थित होकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की भी योजना बनाई।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …