अंबिकापुर,@सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी एक्ट की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

Share


अंबिकापुर,05 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी एक्ट के तहत् ताबड़तोड़ एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिला अन्तर्गत थाना मणीपुर, दरिमा एवं कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब एवं अवैध मादक द्रव्य पदार्थ ताड़ी बिक्री करने के अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियों के विरूद्व आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है, जिनके कजे से कुल साढ़े 12 लीटर अवैध महुआ शराब एवं साढ़े 04 लीटर अवैध नशीली मादक द्रव्य ताड़ी जप्त किया गया है।
आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) के तहत् थाना मणीपुर द्वारा आरोपी मुनमुन ठाकूर निवासी अटल आवास बाबूपारा अम्बिकापुर के कजे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब, आरोपी संदीप लकड़ा निवासी नान दमाली थाना दरिमा के कजे से साढ़े 04 लीटर अवैध महुआ शराब एवं आरोपी प्रदीप लकड़ा निवासी नानदमाली थाना दरिमा के कजे से अवैध महुआ शराब 04 लीटर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(घ) के तहत् थाना कोतवाली द्वारा आरोपी गोपाल मजूमदार उम्र 52 वर्ष, निवासी बंगाली चौक के पास अम्बिकापुर के कजे से साढ़े 04 लीटर अवैध मादक द्रव्य ताड़ी जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना मणीपुर, दरिमा एवं कोतवाली पुलिस स्टॉफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply