अंबिकापुर,03 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर-कुसमी मार्ग पर मंगलवार की शाम 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी समेत 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। दरअसल बाइक सवार एक युवक अपनी पत्नी व बेटी के साथ राजपुर आ रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर एक अधेड़ व एक युवक राजपुर से अपने घर जा रहे थे। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोना निवासी नरेंद्र प्रजापति पिता बालक प्रजापति 50 वर्ष व रुपेश पैंकरा पिता शिवलाल पैंकरा 22 वर्ष मंगलवार की शाम करीब 5 बजे बाइक पर सवार होकर राजपुर से घर लौट रहे थे।
वे ग्राम भदार के पास पहुंचे ही थे कि शंकरगढ़ की ओर से आ रहे ग्राम बेलकोना निवासी बाइक सवार रामाधार 45 वर्ष से उनकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। रामाधार के साथ उसकी पत्नी संगीता 40 वर्ष व बेटी ज्योति 14 वर्ष भी सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक में सवार पांचों सडक¸ पर इधर-उधर जा गिरे। हादसे में नरेंद्र प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप में ढोकर राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर रूप से घायल रामधार की भी मौत हो गई।
मां-बेटी व युवक रेफर
राजपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मां-बेटी व युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। फिर एंबुलेंस की मदद से उन्हें अंबिकापुर ले जाया गया।
