बैकुण्ठपुर@पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर ने कलेक्टर कोरिया को लिखा पत्र

Share


प्रवास पर बाहर गए पार्षदों के कोविड टेस्ट की मांग

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 28 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर नगरपालिका अध्यक्ष हेतु मतदान की तिथि 1 जनवरी २०२२ तय हो चुकी है और इसी बीच कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षक भी तय कर दिये हैं। नगरपालिका अध्यक्ष हेतु चुनाव की होने वाली प्रक्रिया के बीच अब पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर यह मांग कर दी है कि अध्यक्ष का निर्वाचन तय दिनांक को हो यह भले ही जरूरी हो लेकिन अब यह भी तय होना चाहिए कि निर्वाचन की प्रक्रिया कोविड गाइडलाइंस के हिसाब से भी हो उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक सहित विशेष दल के सभी पार्षद जो विजयी हुए हैं वह सभी लगातार सफर में हैं और कई जगह का भ्रमण कर रहें हैं और चूंकि केंद्र सरकार ने भी कोविड के नए वेरिएंट को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं जिसमें राज्य सरकारों को 31 दिसम्बर 2021 तक गाइडलाइंस के अनुसार ही अब आगामी कोई कार्यक्रम तय करने हैं तो ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि जो भी पार्षद या विधायक वर्तमान में जिले से बाहर हैं यह हो सकता है वह प्रदेश से बाहर हों उन्हें नगरपालिका के अध्यक्ष पद के मतदान दिवस के पूर्व शहर में उपस्थित कराया जाय वहीं उन्हें पहले नियमानुसार कोरनटाईन करते हुए उनका कोविड टेस्ट कराया जाय और तभी उन्हें अध्यक्ष पद के लिए होने वाले मतदान में शामिल होने दिया जाय। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने यह भी कहा कि यह संक्रमण नया कोविड वेरियंट पहले से ज्यादा घातक है और अब जब नई गाइडलाइंस जारी हैं और बाहर से आने वालों पर निगरानी रखनी है उस हिसाब से यह जरूरी हो जाता है कि किसी भी स्थिति में बाहर से आने वाले पार्षदों को शहर प्रवेश की अनुमति तभी मिले जब उनकी जांच हो और वह स्वस्थ पाए जाएं। वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है और कोविड का फैलाव होता है तो यह जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के प्रशासन की होगी।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply