अंबिकापुर@अधिकार अभिलेख में ओवर राइटिंग के साथ सफेदा लगाकर चढ़ाए जा रहे फर्जी नाम

Share


अंबिकापुर,02 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर कार्यालय के नकल शाखा में नायब तहसीलदार को प्रभारी बनाकर उन्हीं के हस्ताक्षर से नकल प्रदाय करने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता कैलाश मिश्रा ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि शहर के आस-पास के ग्रामों के साथ ही लुण्ड्रा के लालमाटी, दरिमा, कांतीप्रकाशपुर, मानिक प्रकाशपुर, समेत अनेक ग्रामों के अधिकार अभिलेख में ओवर राइटिंग के साथ सफेदा लगाकर फर्जी नाम चढ़ा दिया गया है परन्तु संदिग्ध होने के बाद भी नकल शाखा के प्रभारी लिपिक धडल्ले से नकल दिये जा रहें हैं। जिससे अनेक शासकीय जमीनों का आबंटन, हस्तांतरण, नामांतरण फर्जी तरीके से किया जा रहा है। तत्काल ही उसकी बिक्री भी कर दी जा रही है। ऐसे में नायब तहसीलदार संवर्ग का अधिकारी को नकल शाखा का प्रभारी बनाया जाये एवं उसे निर्देश हो कि संदिग्ध प्रविष्टि को वह उच्च अधिकारियों को सूचित करे एवं नकल प्रदान नहीं करे। कैलाश मिश्रा ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply