नई दिल्ली,@आयकर विभाग से कांग्रेस को राहत

Share


मामले की सुनवाई जून तक टाल दी जाए और चुनाव के बाद होगी सुनवाई
नई दिल्ली,01 अप्रैल 2024 (ए)।
लोकसभा चुनाव से पहले ही आयकर विभाग ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग ने 3500 करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस जारी किया था। इसी बीच अब कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है। आयकर विभाग ने सोमवार को कोर्ट से कहा कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करेगा। विभाग ने कोर्ट से कहा कि मामले को जून तक के लिए टाल दिया जाए और चुनाव के बाद ही सुनवाई की जाए।आयकर विभाग ने कोर्ट से यह भी कहा है कि हम लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी की परेशानी नहीं बढ़ाना चाहते। अब कोर्ट ने कहा है कि अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी। कांग्रेस ने पहले आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार आयकर विभाग का इस्तेमाल कर पार्टी को अस्थिर करना चाहती है। कांग्रेस ने भी कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले जानबूझकर ऐसी कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply