बतौली@युवती से छेड़छाड़ व मारपीट कर मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


बतौली, 01 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। बस स्टैंड बतौली में बस का इंतजार कर रही युवती से 28 मार्च को एक युवक ने छेड़छाडक¸र व मारपीट कर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 28 मार्च को एक युवती अंबिकापुर परीक्षा देने अंबिकापुर आने के लिए बतौली बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक से एक व्यक्ति वहां आया और युवती का बाल पकडक¸र छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान युवती को मारपीट कर उसका मोबाइल लूटकर बाइक से फरार हो गया। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट बतौली थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी खजूरपारा अंबिकापुर निवासी सूरज विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 506, 323, 392 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना बतौली से प्रधान आरक्षक देवशरण सिंह, आरक्षक सुल्तान अहमद, आरक्षक एहसान फिरदौसी, आरक्षक भगलू राम पैंकरा इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply