रायपुर@भाजपा के जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम,सीएम सहित कई दिग्गजों के नाम

Share


रायपुर,30 मार्च 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ समेत देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची भाजपा ने जारी कर दी है। देश में सात चरणों में मतदान होने हैं। छत्तीसगढ़ की तो यहां तीन चरणों में मतदान होंगे। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। इसी बीच भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
छत्तीसगढ़ के 19 नेताओं सहित भाजपा के 21 वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल
भाजपा के स्टार प्रचरकों की सूची में 40 नेताओं के नाम शामिल है। इसमें छत्तीसगढ़ के 19 नेताओं और बाहर से 21 नेताओं का नाम शामिल है। भाजपा की तरफ से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी समेत 17 नेताओं के नाम है। वहीं छत्तीसगढ़ से सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं के नाम सूची में शामिल है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply